Sultanpur News -वित्तीय अनियमितता में पंचायत सचिव निलंबित –प्रधान का डिजिटल हस्ताक्षर चोरी कर साढ़े सात लाख हड़पने का आरोप

Sultanpur News -प्रधान का डिजिटल हस्ताक्षर चोरी कर सात लाख 65 हजार रूपये निकाल लेने की वित्तीय गड़बड़ी और अन्य आरोपों में कूरेभार ब्लॉक के डीहदग्गुपुर की पंचायत सचिव शगुफ्ता शबनम को जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने निलंबित कर दिया है। कुरेभार ब्लॉक के डीहढग्गूपुर की प्रथान भारती गुप्ता ने बीते 20 दिसंबर को डी.पी.आर.ओ से शिकायत की थी कि पंचायत सचिव सगुफता ने डिजिटल हस्ताक्षर अपने पास रख कर धन की निकासी कर गबन किया। ए.डी.ओ पंचायत ने जांच में पाया कि दिसंबर माह में ग्राम पंचायत से पंचम राज्य वित्त एवं 15वां वित्त आयोग के तहत सात लाख 65 हजार 807 रूपए निकाल लिए।

 

Sultanpur News -also read-latest uttarakhand news -जनजागरण का एक सशक्त माध्यम, लोगों पर इनका अत्यंत सकारात्मक प्रभाव : सीएम धामी

इसके पूर्व में कुड़वार ब्लॉक में तैनात रहीं शगुफता शबनम ने ग्राम पंचायतों का संपूर्ण चार्ज नामित पंचायत सचिव को उपलब्ध नहीं कराया। इस पर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया डी.पी.आर कों ने जिला अधिकारी के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शगुफ्ता को निलंबित कर दिया है। डी.पी.आर.ओ ने निलंबित सचिव को प्रधान भारती गुपा का डिजिटल हस्ताक्षर अपने पास रखने, प्रधान की जानकारी के बिना लाखों की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने, शासनादेशों का पालन नहीं करने का उत्तरदाई पाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button