
Palamu Division News-ग्रामीणों और प्रखंडकर्मियों के सामने गढवा रमकंडा के तत्कालीन मनरेगा बीपीओ सह रोजगार सेवक संजय लकड़ा को थप्पड़ मारने वाले बीडीओ संजय कोनगड़ी ने रोजगार सेवक से माफी मांग ली है। इसके बाद इस थप्पड़ कांड का पटाक्षेप हो गया है।
मामले पर रोजगार सेवक संजय लकड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि घटना के बाद उसी दिन शाम को बीडीओ ने उन्हें फोन कर अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगी। उन्होंने बताया कि माफी मांगे जाने के बाद वे इस मामले पर आगे नहीं बढ़े।
Read Also-Ramgarh News-निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को बलिगढ़ पंचायत में बीडीओ ने शिविर लगाने का मौखिक निर्देश दिया था, लेकिन महुआ चुनने में इन दिनों ग्रामीणों की व्यस्तता को लेकर पंचायत भवन में लोग नही पहुंचे थे। ऐसे में बीडीओ आगबबूला हो गये। वहीं ग्रामीणों की अनुपस्थिति के मामलों के साथ ही पीएम आवास के डाटा सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने की बात कहते हुए रोजगार सेवक को खरी खोटी सुनाने लगे। इसी बीच अचानक बीडीओ ने रोजगार सेवक पर थप्पड़ जड़ दिया था।