‘दिवाली से पहले आई रोशनी’, कौन हैं पाकिस्तानी महिला पूनम, जिन्हें मिली भारतीय नागरिकता

रामपुर की पाकिस्तानी मूल की पूनम को दीवाली से पहले भारतीय नागरिकता मिल गई। अब 12 साल बाद वह अपने मायके पाकिस्तान जाने का सपना पूरा करेंगी।

Indian Citizenship. दीवाली से पहले ही रामपुर की पूनम के जीवन में खुशियों की रोशनी छा गई है। पाकिस्तानी मूल की पूनम को आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई है। अप्रैल में आवेदन करने के सिर्फ पांच महीने के भीतर उन्हें यह नागरिकता प्रदान की गई। पूनम ने बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से अपने पाकिस्तान स्थित मायके जाने की आस लगाए थीं। अब नागरिकता मिलने के बाद उनका यह सपना जल्द पूरा होने वाला है।

पूनम के पति पुनीत कुमार सिविल लाइंस स्थित वीपी कॉलोनी में किराना कारोबारी हैं। वर्ष 2005 में उनकी शादी पाकिस्तान के पेशावर के पास स्वात वैली निवासी दीनानाथ की बेटी पूनम से हुई थी। पूनम ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पाकिस्तान में की थी।

यह भी पढ़ें – Lucknow News : सावधान! लखनऊ में साइबर ठगों  का नया फंडा, ऐसे लगा रहे चूना

वर्ष 2004 में उनके पिता ने भारत में बसने का निर्णय लिया और अपने बेटे गगन चावला के साथ बेटी पूनम को दिल्ली भेज दिया। पूनम दिल्ली में अपनी बुआ के घर रहीं और बाद में रामपुर के पुनीत कुमार के साथ विवाह बंधन में बंध गईं।

माता-पिता से मिलने की आस होगी पूरी

शादी के बाद पूनम 2013 तक पाकिस्तान अपने माता-पिता से मिलने जाती रहीं, लेकिन पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद उनका वीजा बनना बंद हो गया। तब से वह नागरिकता पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। पूनम ने बताया कि अब वह आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें – अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, बोले – पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए एसआईआर

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते सुधरते ही वह अपने माता-पिता से मिलने जाएंगी। नागरिकता न होने के कारण अब तक न तो बैंक खाता खुल सका था और न ही मतदाता पहचान पत्र बन पाया था।

Show More

Related Articles

Back to top button