Pahadpur: ग्राम पहाड़पुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Pahadpur: थाना सांगीपुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में झाड़ियों के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से की मुलाकात

घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मृतक के परिजनों से बातचीत की और उन्हें त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की गहनता से जाँच कर रही है।

टीमें गठित, कड़ी कार्यवाही के निर्देश

डॉ. कुमार ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जांच के लिए टीमें गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Pahadpur: also read- Pratapgarh news: पुराने प्लेनों को बदले सरकार, चलाएं नई तकनीकी के प्लेन- पंकज मिश्र

हर कोण से की जाएगी जांच

पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि घटना के हर पहलू—चाहे वह आपसी रंजिश हो या कोई अन्य कारण—की गहनता से जांच की जाएगी। जिले की पुलिस टीम पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच सामने लाया जा सके।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़ 

Show More

Related Articles

Back to top button