Operation Prahar: प्रतापगढ़ में 1.120 किलो गांजा और अवैध हथियारों के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तारप्रतापगढ़ पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बाघराय क्षेत्र से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 1 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा, एक .32 बोर रिवॉल्वर, एक .12 बोर दो नाली बंदूक और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामनारायण मिश्रा उर्फ जुग्गी (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी ग्राम जमलामऊ, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बाघराय श्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर अभियुक्त के मकान के पास से उसे गिरफ्तार किया गया।
हथियार और गांजा बरामद
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से:
-
1 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा
-
01 अदद रिवॉल्वर (.32 बोर)
-
01 अदद दो नाली बंदूक (.12 बोर)
-
10 अदद .32 बोर जिंदा कारतूस
-
14 अदद .12 बोर जिंदा कारतूस
बरामदगी के आधार पर थाना बाघराय में मु0अ0सं0 279/2025 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25/30 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में क्या बोला अभियुक्त
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि बरामद रिवॉल्वर और बंदूक लाइसेंसी हैं, जिनके लाइसेंस धारक उसके रिश्तेदार अभिषेक तिवारी, निवासी निराला नगर, थाना हसनगंज, लखनऊ हैं। वहीं गांजे की बरामदगी को लेकर अभियुक्त टालमटोल करते हुए प्रयागराज से लाने की बात कह रहा है।
20 संगीन मामलों में रहा है नाम
गिरफ्तार अभियुक्त रामनारायण मिश्रा उर्फ जुग्गी के खिलाफ प्रतापगढ़ जनपद में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, धोखाधड़ी, एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कुल 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित द्विवेदी, उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाठक और का0 अंशू प्रजापति शामिल रहे।
Operation Prahar: also read- Sonbhadra news: मेला का आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं आपसी भाईचारा का संदेश देता है -अभिषेक बर्मा
नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी
प्रतापगढ़ पुलिस ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले को नशामुक्त बनाना और खासतौर पर युवाओं को इस बुराई से बचाना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों का निर्माण, बिक्री या तस्करी होती दिखे, तो तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 6307363107 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत



