 
						Operation Langda: गुरुवार रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ मार्ग पर पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लग गई, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल तस्कर ने पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में अपराध न करने का वादा किया।
मुठभेड़ की मुख्य बातें:
- स्थान: दोमुहिया पुलिया, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र
- समय: गुरुवार रात्रि
- घटना: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की, तस्करों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हुआ
- गिरफ्तार तस्कर: जितेन्द्र यादव (निवासी झरिया, चैनपुर, भभुआ, बिहार)
- बरामदगी:
- पिकअप वाहन संख्या BR45GB 3416
- 5 गोवंश
- 1 तमंचा 315 बोर
- 1 जिन्दा कारतूस
- 1 खोखा कारतूस
 
फरार तस्कर:
- इबरार, मल्लू, हजरत
- पूछताछ में सामने आए अन्य नाम: नाटे, मुखिया, हाफिज
- सभी की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय
तस्करी की योजना:
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि कैमूर, बिहार में बैठे उसके रिश्तेदार भगवान यादव और बलवंत यादव ने गोवंश तस्करी की साजिश रची थी। मवेशियों को घोरावल से लादकर नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाया जाता, जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल वध के लिए भेजा जाता।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह
- एसओजी प्रभारी राजेश कुमार चौबे
- चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार यादव, रविकान्त मिश्रा
- अभियान का नेतृत्व: पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा
Operation Langda: also read- सीडीओ ने बीडीओ काे जारी किया कारण बताओ नोटिस
कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल तस्कर को मेडिकल कॉलेज लोढ़ी में पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भेजा गया।
रिपोर्ट: रवि पाण्डेय, सोनभद्र
 
				


