
Operation Langda: जनपद में सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पिस्टल से फायरिंग की घटना में 25000 रुपये के इनामिया एक वांछित आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वही घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस सम्बन्ध में सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश होना गांव की तरफ से हिन्दुआरी जा रहा है।जिसके आधार पर पुलिस टीम ने एसओजी के साथ बदमाश को घेरा तो आपने आप को घीरा देख उसने पुलिस और फायरिंग कर दिया,जिसकी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।जिसको तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। वही फोरेंसिक टीम द्वारा मुठभेड़ स्थल का जांच कर साक्ष्य संकलित किया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के पास इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस उपाधीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि मशान बाबा बेलन नदी पुलिस चौकी हिन्दुआरी के समीप एक व्यक्ति को पिस्टल से गोली मारे जाने की घटना में धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधिनियम का वांछित अपराधी है।
उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के विशेष निर्देश में सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी प्रभारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त आज रविवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम होना से हिन्दुआरी की तरफ जा रहा है। स्थानीय पुलिस बल व एसओजी टीम द्वारा वांछित अपराधी को रोकने की कोशिश की गयी तो उसने अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें अपराधी के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वही घटनास्थल हिनौता रोड़ से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। घायल अपराधी अमित यादव उर्फ प्रिन्स उपरोक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी लाया गया जहाँ वह इलाजरत है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। गिरफ्तार अपराधी:- अमित यादव उर्फ प्रिन्स पुत्र रामकेश यादव (24वर्ष) निवासी बाघी थाना नौगढ़ चन्दौली।
आपराधिक इतिहास:- अमित यादव पर धारा 109(1) बीएनएस थाना रॉबर्ट्सगंज, धारा 120-बी, 407, 419, 420, 467, 468, 471, भादवि थाना शक्तिनगर, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना शक्तिनगर और धारा 323, 504, 506 थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली में दर्ज है।
Operation Langda: also read- Bengal heavy rain alert: पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का असर, पूरे सप्ताह बारिश की संभावना
इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी बृजेश सिंह मय हमराह। उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा,उप निरीक्षक रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी सुकृत, उप निरीक्षक आशुतोष राय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, उप निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी, उप निरीक्षक रामअवध यादव , संदीप यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र