
Om Prakash Rajbhar yellow scarf News- उत्तर प्रदेश की सियासत में अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का एक बयान इन दिनों फिर सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने कहा था—
थाने में पीला गमछा डालकर जाइए, दारोगा सलामी ठोकेंगे।
सलामी की जगह सूताई!
लेकिन यह बयान अब मज़ाक का विषय बन गया है। दरअसल, जब एक कार्यकर्ता सचमुच पीला गमछा डालकर थाने पहुंचा, तो वहां सलामी मिलने की बजाय पुलिसकर्मियों ने उसकी सूताई कर दी। इस घटना के बाद कार्यकर्ता हैरान रह गए और मजाक में कहने लगे
मंत्री जी ने तो कहा था सलामी मिलेगी, लेकिन हमें तो लाठी मिली!
सोशल मीडिया पर वायरल
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के मीम बना रहे हैं और मंत्री राजभर के बयान पर चुटकी ले रहे हैं। किसी ने लिखा— पीला गमछा तो डाल लिया, लेकिन सलामी नहीं सूताई ठुक गई!
तो किसी ने तंज कसा— अब मंत्री जी बताएं, थाने जाना है या घर पर ही सलामी ठुकवानी है?
विपक्ष के निशाने पर
विपक्षी दलों ने भी इस बयान को मुद्दा बनाकर राजभर पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मंत्री जी के बयान सिर्फ जुमलेबाज़ी हैं, हकीकत ज़मीन पर बिल्कुल अलग है।
कार्यकर्ता पूछ रहे— मंत्री जी कहां हैं?
इस घटना के बाद अब कार्यकर्ता मंत्री जी को ढूंढ रहे हैं और मजाक में कह रहे हैं—
हम तो उनके कहने पर थाने गए थे, अब जरा मंत्री जी भी थाने जाकर दिखाएं कि सलामी मिलती है या सूताई!