Anpara Sonbhadra: एनटीपीसी विंध्याचल ने ‘स्वीकृति’ प्रणाली का पायलट शुभारंभ किया डिजिटाइजेशन की दिशा में ऐतिहासिक पहल

Anpara Sonbhadra: डिजिटाइजेशन में अपनी अग्रणी भूमिका को सुदृढ़ करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल ने इन-हाउस विकसित ऑनलाइन प्रोटेक्शन,परमिसिव बायपास मैनेजमेंट सिस्टम ‘स्वीकृति’ का पायलट आधार पर शुभारंभकिया।

इस प्रणाली का औपचारिक शुभारंभ पार्थ नाग, मुख्य महाप्रबंधक ओ एस द्वारा संजीव कुमार साहा, परियोजना प्रमुख विंध्याचल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, एम. सुरेश, महाप्रबंधक मेंटेनेंस एवं एडीएम, एस. के. सिन्हा, महाप्रबंधक प्रचालन एवं एफएम, नीरज चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक आईटी सहित विध्याचल, सीसी ओएस एवं ओएस डिजिटल इनिशिएटिव्स ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए पार्थ नाग, मुख्य महाप्रबंधक ओ एस ने इस पहल की सराहना की तथा विद्युत संयंत्र संचालन में डिजिटल एवं सुरक्षा-केंद्रित नवाचारों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण ने इसे एक महत्वपूर्ण परिचालन आवश्यकता एवं नवोन्मेषी पहल बताया, जबकि संजीव कुमार साहा, परियोजना प्रमुख विंध्याचल ने डेटा एनालिटिक्स एवं डिजिटल प्रणालियों को सूचित एवं डेटा आधारित प्रबंधन निर्णयों का प्रमुख आधार बताया।
ऑनलाइन प्रोटेक्शन,परमिसिव बायपास मैनेजमेंट सिस्टम (PBMS) एक समग्र डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो संयंत्र में प्रोटेक्शन एवं परमिसिव बायपास की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, नियंत्रित एवं स्वचालित करता है। यह कॉपरिट दिशानिर्देशों (LMIs) के अनुरूप है तथा पारदर्शिता, ट्रेसबिलिटी एवं परिचालन सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ स्वचालित जलर्ट एवं बेहतर पर्यवेक्षण नियंत्रण सुनिश्चित करता है।
पायलट चरण के दौरान ‘स्वीकृति’ का विस्तृत परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा, जिसके पश्चात इसे एनटीपीसी के अन्य स्टेशनों में लागू किए जाने की परिकल्पना है। इसके साथ ही एनटीपीसी विंध्याचल एंड-टू-एंड प्रोटेक्शन एवं परमिसिव बायपास प्रक्रिया को पूर्णतः डिजिटल करने वाला पहला स्टेशन बन गया है।

‘स्वीकृति’ का विकास एक सामूहिक इन-हाउस प्रयास का परिणाम है, जिसका नेतृत्व सुमन कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) ने किया। इसमें सौरभ बनौधा, उप महाप्रबंधक आईटी, अनिल कुमार तिवारी, उप महाप्रबंधक प्रचालन, बलजीत यादव, उप महाप्रबंधक प्रचालन तथा बी, जनार्दन, सहायक अभियंता प्रचालन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button