Anpara News: एनटीपीसी सिंगरौली में सीएसआर पहल से 402 जरूरतमंदों को मिली नई रोशनी

Anpara News: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा संजीवनी अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 990 ग्रामीणों की जांच, 402 मरीजों के ऑपरेशन, दवा, भोजन व चश्मा नि:शुल्क प्रदान।

Anpara News: एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत ग्रामीण जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 11 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक संजीवनी चिकित्सालय में एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर, संजीवनी अस्पताल एवं वनिता समाज के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शिविर के पहले दिन कुल 990 ग्रामीणों का पंजीकरण किया गया। इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का औपचारिक उद्घाटन 12 जनवरी 2026 को मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा वनिता समाज तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य आसपास के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से आए नेत्र रोग पीड़ित लोगों की जांच, उपचार, निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराना तथा आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में लोग नेत्र रोगों से पीड़ित हैं, जिनमें मोतियाबिंद अंधेपन का प्रमुख कारण है। ऐसे में इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर जरूरतमंदों के लिए नई रोशनी का माध्यम बनते हैं।

जांच उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम डॉ. आर.सी. दुआ एवं डॉ. नितिन दुआ (साइट एंड लाइफ समिति, मिर्जापुर) द्वारा कुल 402 मरीजों के नेत्र ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में मुख्य रूप से मोतियाबिंद, काला मोतिया, नाखुना सहित अन्य नेत्र रोगों का सफल उपचार किया गया।

शिविर में भर्ती मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, पौष्टिक भोजन, आवासीय सुविधा, ऑपरेशन के पश्चात निःशुल्क दवा, चश्मा एवं कंबल भी प्रदान किए गए। मरीजों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ एवं टाउनशिप सुरक्षा विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए।

इस अवसर पर जोसेफ बास्टियन (मुख्य महाप्रबंधक), विवेक आर्य (कमांडेंट, CISF), सी.एच. किशोर, डॉ. एस.के. सिंह (सीएमओ), डॉ. ब्रजेश जैन, वनिता समाज की सदस्याएं, मानव संसाधन विभाग, विद्युत, आईटी विभाग के अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने में सभी विभागों का सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button