
Indian Railways Good News : रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब यात्रियों को अपने वेटिंग और RAC टिकट का कन्फर्मेशन स्टेटस पहले से ज्यादा जल्दी पता चल सकेगा। रेलवे ने टिकट चार्ट तैयार करने की समय-सीमा में बदलाव करते हुए इसे ट्रेन रवाना होने से 10 घंटे पहले तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
अब तक यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से करीब 4 घंटे पहले ही फाइनल चार्ट देखने को मिलता था, जिससे यात्रा की योजना बनाने में असुविधा होती थी। लेकिन नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।
इस फैसले से खासतौर पर वेटिंग और RAC टिकट वाले यात्रियों को फायदा होगा। अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो यात्री समय रहते अपनी यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था कर सकेंगे या टिकट रद्द कर रिफंड का लाभ उठा सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव का उद्देश्य यात्रियों को अधिक पारदर्शिता और सुविधा देना है। इससे आखिरी समय की अफरा-तफरी कम होगी और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
नई व्यवस्था लागू होने के बाद रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली और चार्ट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है, ताकि यात्रियों को समय पर सही जानकारी मिल सके।
रेल यात्रियों के लिए यह फैसला यात्रा योजना को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।



