
Noida Fire News: गर्मी के साथ ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 18 स्थित एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से रस्सी के सहारे नीचे उतरते दिख रहे हैं। अट्टा मार्केट में स्थित इस बहुमंजिला इमारत में आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोग छत पर चढ़ने को मजबूर हो गए।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दमकलकर्मी पूरी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। सेक्टर 18 के कृष्णा आपरा प्लाजा में लगी इस आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
सात घायल, तीन की हालत गंभीर
इस भयावह अग्निकांड में 7 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से फिलहाल इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कैसे लगी आग? कारण अब भी अज्ञात
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी, जो तेजी से फैलकर पहले फर्स्ट फ्लोर और फिर सेकेंड फ्लोर तक पहुंच गई। बेसमेंट में काम कर रहे लोग जब आग की लपटों को बढ़ते हुए देखा तो वे घबराकर ऊपर की ओर भागे।
Noida Fire News: also read- Beauty Tips: सोभिता धुलिपाला के ब्यूटी सीक्रेट्स, नैचुरल ग्लो का राज
फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी
फायर ब्रिगेड और बचाव दल लगातार इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। आग को नियंत्रित करने के लिए दमकलकर्मी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं।