
Mau Latest News-घोसी और मधुबन तहसील में एसडीएम अभिषेक गोस्वामी और तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह के कथित भ्रष्ट और तानाशाही रवैये के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश अब आंदोलन का रूप ले चुका है। जिलेभर के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पुस्तकालय सभागार में एकजुट होकर बैठक की और साफ शब्दों में कहा कि जब तक इन अधिकारियों का तबादला नहीं किया जाता, बिना साक्ष्य, बहस हुए आदेश में ली गई फाइलें वापस सुनवाई के लिए नहीं आती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Mau Latest News-Read Also-Mau Latest News-“याचना नहीं, अब रण होगा”—एसडीएम और तहसीलदार के तबादले को लेकर अधिवक्ताओं का हल्लाबोल
इस विरोध सभा में जिले की सभी तहसील बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह पालीवाल ने की, जबकि महामंत्री रितेश श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका दत्त पांडेय, बीबी सिंह, अतुल राय, पूर्व अध्यक्ष विद्यानिधि उपाध्याय, ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी महामंत्री संजय सिंह, पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, सत्यराम यादव, पारसनाथ यादव, उमाशंकर, उपाध्य सतीश कुमार पांडेय सहित जिले भर से सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने मांगों को अन देखा किया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।