
Bihar CM 10th term – बिहार की राजनीति में आज फिर इतिहास दोहराया गया। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, और एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार की कुर्सी पर उनका ही ‘परमानेंट रिज़र्वेशन’ है!
74 वर्षीय JDU नेता को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने NDA विधायक दल का नेता चुना—वो भी बिना किसी विरोध, बिना किसी ड्रामे के। बस सीधे-सीधे “आइए नीतीश जी, फिर से सरकार संभालिए!”
शपथ ग्रहण में VIP लाइनअप भी पूरी दमदार रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
अमित शाह,
और NDA के तमाम मुख्यमंत्री मौजूद थे।
स्टेज पर नीतीश कुमार के साथ BJP के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 20+ मंत्रियों ने भी शपथ ली।
सबसे बड़ी बात
243 सीटों वाली विधानसभा में NDA को 200 से ज़्यादा सीटें मिलने के जश्न ने कार्यक्रम का माहौल और भी हाई-वोल्टेज बना दिया। एग्जिट पोल को पीछे छोड़कर ये रिज़ल्ट NDA के लिए ‘बंपर बोनस’ साबित हुआ है।
नीतीश कुमार ने भीड़ के बीच वादा किया कि आगे भी वेलफेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर और क़ानून व्यवस्था पर उनकी सरकार उसी दमखम से काम करती रहेगी।



