
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना 21 अगस्त की देर शाम की है, जिसमें निक्की नाम की महिला को उसके मासूम बेटे के सामने ही जलाकर मार दिया गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निक्की का पति विपिन उसे बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 9 दिसंबर 2016 को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी विपिन से हुई थी। शादी के बाद से ही निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन (जिसकी शादी विपिन के भाई रोहित भाटी से हुई है) को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता ने बताया कि उन्होंने दामाद विपिन को दहेज में एक स्कॉर्पियो कार और एक बुलेट बाइक दी थी, लेकिन उनका लालच कभी खत्म नहीं हुआ।
35 लाख की मांग, फिर जिंदा जलाया
निक्की के पिता के मुताबिक, ससुराल वाले अब 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसके लिए उनकी दोनों बेटियों के साथ मारपीट की जाती थी। 21 अगस्त की शाम विपिन ने निक्की के साथ पहले तो बेरहमी से मारपीट की, फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे बेटे के सामने ही आग लगा दी। निक्की को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, निक्की ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिवार ने की बुलडोजर और एनकाउंटर की मांग
इस घटना के बाद निक्की की बहन कंचन ने सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा रोहित भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के एनकाउंटर करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
Nikki Murder Case: also read- 69000 Shikshak Bharti: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार
एडीसीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच, निक्की को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को कासना में पंचायत हुई, जहां लोगों ने ‘जस्टिस फॉर निक्की’ के बैनर पोस्टर लेकर धरना दिया।