News Delhi – म्यांमार में साइबर अपराध के चंगुल में फंसे 270 भारतीयों की वतन वापसी

News Delhi – थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भारतीय वायु सेना की दो विशेष उड़ानों द्वारा थाईलैंड के सीमावर्ती शहर माई सोत से 26 महिलाओं सहित 270 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने में मदद की है। थाईलैंड व म्यांमार स्थित भारतीय मिशनों द्वारा थाईलैंड सरकार की विभिन्न एजेंसियों के साथ निकट समन्वय से यह कार्य संचालित किया गया।

News Delhi –Bollywood star kid – कैटरीना-विक्की के घर आई खुशियों की बारात: ‘लाडला राजकुमार’ बने बॉलीवुड के नए स्टारकिड, फोटो ने मचा दिया धमाल

बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये भारतीय नागरिक हाल ही में म्यांमार के म्यावड्डी से थाईलैंड पहुंचे थे, जहां वे कथित तौर पर साइबर धोखाधड़ी केंद्रों में काम कर रहे थे। थाई अधिकारियों ने उन्हें अवैध रूप से देश में प्रवेश करने पर आव्रजन कानून के उल्लंघन पर हिरासत में ले लिया था। इसके बाद थाईलैंड और म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने इन सभी भारतीयों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों की सरकारों के साथ मिलकर समन्वय किया।
म्यांमार और थाईलैंड स्थित भारतीय मिशनों ने पिछले करीब एक वर्ष के दौरान साइबर फ्रॉड में फंसे एक हजार से अधिक भारतीय लोगों को स्वदेश वापस भेजने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय मिशन समय-समय पर भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी करते हैं कि वे विदेश में नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले विदेशी नियोक्ताओं की साख और भर्ती एजेंटों और कंपनियों की जांच कर लें। थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने कहा भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड में वीजा-मुक्त प्रवेश केवल पर्यटन और अल्पकालिक व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए है और इसका थाईलैंड में रोजगार प्राप्त करने के लिए दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Show More

Related Articles

Back to top button