New Delhi News: कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में हुई सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा

New Delhi News: कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) की 7वीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक 20 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित की हुई। एनएसए अजीत डोभाल ने मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेजबानी की।

इस दौरान सीएससी सदस्य देशों ने ट्रेनिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग सहित पहचाने गए पिलर्स के तहत सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने सीएससी के विजन और उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सीएससी सदस्यों ने रिपब्लिक ऑफ सेशेल्स के सीएससी में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया।

New Delhi – विदेश मंत्रालय ने पीएसपी वी2.0 और ई-पासपोर्ट की सफल शुरुआत की
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा 7वीं एनएसए स्तर की बैठक में, भारत द्वारा नियुक्त पहले महासचिव ने सीएससी सदस्य देशों के सामने 7-8 दिसंबर 2023 को मॉरिशस में हुई 6वीं एनएसए लेवल मीटिंग में लिए गए फैसलों और तब से लेकर अब तक सहयोग के पांच पिलर्स के तहत की गई एक्टिविटीज का एक पूरा रिव्यू पेश किया। इसमें मैरीटाइम सेफ्टी और सिक्योरिटी; आतंकवाद और कट्टरता का मुकाबला; ट्रैफिकिंग और ट्रांसनेशनल ऑर्गनाइज्ड क्राइम का मुकाबला; साइबर सिक्योरिटी और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी का बचाव और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत शामिल है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनएसए डोभाल ने कहा कि कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन आज तेजी से बदलते और चुनौतीपूर्ण वैश्विक सुरक्षा वातावरण के बीच बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा समुद्र हमारी सबसे बड़ी विरासत है और यह हमारी अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने वाला इंजन है। साझा समुद्री भूगोल से जुड़े देशों के रूप में क्षेत्र की स्थिरता, सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना सदस्य देशों की जिम्मेदारी है।
बैठक में सेशेल्स ने एक पर्यवेक्षक जबकि मलेशिया ने एक अतिथि के रूप में भाग लिया। सीएससी का गठन सदस्य राष्ट्रों के बीच सुरक्षा के महत्वपूर्ण मामलों पर घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए साझेदारी को मजबूत करने के लिए किया गया था। सीएससी के संस्थापक दस्तावेजों के लिए हस्ताक्षर समारोह अगस्त 2024 में श्रीलंका में आयोजित किया गया था।
(रिपोर्ट.शाश्वत तिवारी)

Show More

Related Articles

Back to top button