नई दिल्ली: एक ऐसा शख्स जो चिट फंड कंपनी में निवेश करने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से अब तक 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुका है, उसे दिल्ली पुलिस की Crime Branch ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिछले 4 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
अब Crime Branch की टीम ने उसको Himachal Pradesh के पालमपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपित की पहचान East Of Kailash के प्रेम वाधवा (64) के रूप में हुई है। आरोपित यह चिट फंड कंपनी अपने साले हरीश के साथ मिलकर संचालित कर रहा था।
क्राइम ब्रांच के DCP सतीश कुमार ने बताया कि 64 साल का आरोपित प्रेम वाधवा अपने पिता की श्रीनिवास पुरी में दूध की दुकान चलाने का काम करता था। इसके चलते उसकी लोगों से अच्छी जान पहचान भी बन गई थी। उसने साल 2007 में एक चिट फंड में इन्वेंस्टमेंट कराने का कारोबार शुरू किया और लोगों को उसमें निवेश करने के लिए राजी भी कर लिया। इस कंपनी को वो 2020 तक चला रहा था और करीब 100 लोगों से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी अर्जित भी कर चुका था। लेकिन अचानक वो गायब हो गया। चिट फंड कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने वाले करीब 50 लोगों ने आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
ऐसे हो रहा था फ्रॉड-
DCP के अनुसार श्रीनिवास पुरी में चलाई जा रही चिट फंड में मनी इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों का पैसा आरोपित प्रेम वाधवा का साला हरीश ही इकट्ठा करता था। इस कंपनी में लोग अपने बचत रकम का कुछ हिस्सा इन्वेस्टमेंट में लगाकर मुनाफा कमाने के लिए जमा कर रहे थे, लेकिन मार्च 2020 में अचानक प्रेम वाधवा गायब हो गया। आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदले और वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में रह रहा था।
मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच को आरोपित के खिलाफ गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और आरोपित की धर पकड़ के लिए योजना तैयार की गई। डीसीपी के मुताबिक टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपित चंडीगढ़ से लेकर पंजाब, हिमाचल और दूसरे राज्यों में लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा है।
नई दिल्ली: also read-UP News: UP के 15 जिलों में गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण व विकास को किया जाएगा सुनिश्चित
आखिर में उसकी लोकेशन हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पता चली। इसके बाद टीम आरोपित को पकड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर रवाना हुई और आरोपित को बस स्टैंड पालमपुर हिमाचल प्रदेश के पास से दबोच लिया। जांच में पता चला है कि आरोपित 11वीं कक्षा तक पढ़ा है और शानदार जीवन जीने के लिए उसने लोगों को चिटफंड के माध्यम से ठगने का कारोबार शुरू किया।