New Delhi-जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, 3 सदस्यीय जांच समिति गठित

New Delhi-कैश कांड मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता समेत 146 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ पेश किया गया था।

स्पीकर ने बताया कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और भ्रष्टाचार की ओर संकेत करते हैं, इसलिए संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के एक-एक जज और एक वरिष्ठ कानूनविद की 3 सदस्यीय समिति बनाई गई है।

समिति में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनिंदर मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीवी आचार्य शामिल हैं। समिति आरोपों की विस्तृत जांच करेगी और रिपोर्ट आने तक प्रस्ताव लंबित रहेगा।

स्पीकर ने कहा कि न्यायपालिका में बेदाग चरित्र जनता के विश्वास की नींव है और इस मामले में तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई जरूरी है।

New Delhi-Read Also-Prayagraj News-घटना स्थल पर मौजूदगी व उकसाने मात्र से समान उद्देश्य सिद्ध नहीं — हाईकोर्ट

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button