
Naini News: व्यापार मंडल नैनी बाजार के अध्यक्ष राकेश जयसवाल को एक गेस्ट हाउस में बाटी चोखा की दावत में बुलाकर रविवार को उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। राकेश जयसवाल वर्तमान में व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ ही वार्ड 20 चक रघुनाथ के पार्षद भी हैं। घटना को लेकर उन्होंने नैनी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ हुई इस घटना को लेकर व्यापारी और समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। नाराज समर्थकों और व्यापारी नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र दंडात्मक कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। राकेश जायसवाल ने मीडिया को बताया कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे नैनी बाजार के वरिष्ठ व्यापारी और भाजपा नेता गणेशी सेठ ने उनको फोन पर निमंत्रण देते हुए बताया कि मेवा लाल बगिया स्थित एक गेस्ट हाउस में बाटी चोखा का कार्यक्रम रखा गया है और राकेश जायसवाल को वहां पर बुला लिया। गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद राकेश जायसवाल ने देखा कि वहां व्यापार मंडल के कुछ सदस्य भी मौजूद रहे। इस पर उन्होंने गणेशी सेठ से कहा की यदि व्यापार मंडल का कार्यक्रम है और सदस्यों के बीच व्यापार मंडल को लेकर चर्चा ही करनी थी तो फोन पर आप हमको स्पष्ट बता देते, हम अन्य सदस्यों को भी यहां बुला लेते। राकेश के इतना कहते ही गणेशी के साथ मौजूद मंगला केसरवानी का लड़का सुनील केसरवानी उर्फ सोनू निवासी जमुना नगर ने बेलगाम गालियां देनी शुरू कर दी और जान से मारने की राकेश जायसवाल को धमकी भी दी । राकेश के साथ किए गए इस बर्ताव के दौरान गणेशी और मंगला एवं उनके कुछ समर्थक हँस रहे थे। पार्षद राकेश जायसवाल ने बताया कि उसके पहले भी उनके साथ दावत के नाम पर बुलाकर इसी तरह जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की गई थी। उस वक्त भी राकेश ने नैनी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद से राकेश जायसवाल को बराबर गालियां और धमकियां दी जा रही हैं। इलाकाई पुलिस को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी होगी ताकि निकट भविष्य में व्यापार मंडल का चुनाव होना है जिसमें कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
रिपोर्ट—-घनश्याम शुक्ला