
Naini News: नैनी के दूरवाणी नगर में चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। वारदात उस समय हुई जब गृहस्वामी अपने पैतृक गांव गए हुए थे।
चोरी की तहरीर अशोक कुमार ने नैनी पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि उनके फूफा राजकपूर गौतम पुत्र शिवचंद्र राम, मूल रूप से बलिया जिले के राजमलपुर गांव के निवासी हैं और फिलहाल दूरवाणी नगर, नैनी में रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजकपूर गौतम पांच नवम्बर को अपने पैतृक गांव में तेरहवीं और बरखी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान रविवार की आधी रात के बाद चोरों ने उनके मकान (नंबर 40-4जी36) का ताला तोड़ दिया और घर में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
Naini News: नशे में झगड़े के दौरान फायरिंग की नौबत
चोर 32 ग्राम सोने का हार, 10 ग्राम सोने की मांगटीका, 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 250 ग्राम चांदी की पायल, 300 ग्राम चांदी की करधनी और करीब 35 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है।
अशोक कुमार की तहरीर पर नैनी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरी के फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट – घनश्याम शुक्ला



