
Naini News-नैनी थाना क्षेत्र के महेवा स्थित एक निजी स्कूल की दो अध्यापिकाओं द्वारा छात्र की पीटाई किये जाने के बाद छात्र के परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज करायें जाने के बाद पुलिस विवेचना के बाद उपरोक्त गिरफ्तारी की है।
बताया जाता है कि महेवा स्थित एक निजी स्कूल में वीरेंद्र कुमार जायसवाल के पुत्र बलवंत लाल जायसवाल निवासी महेवा पश्चिम पट्टी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि डीडीएस स्कूल की दो अध्यापिकाओं ने वादी के पुत्र मारना जिससे वादी के पुत्र को गंभीर चोट आना तथा अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित किए जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 228/2025 धारा 105 बीएन एस बनाम डीडीएस स्कूल की दो अध्यापिका नाम पता अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया था। जिसमें विवेचना के बाद दो अध्यापिका का नाम प्रकाश में आया जिसमें आरती जायसवाल व शिवांगी जायसवाल उपरोक्त को नैनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
Naini News-Read Also-Pratapgarh News-आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला