
Naini News: नैनी पुलिस द्वारा मामा भांजा चौकी पर जमीनी विवाद में पिछले गुरुवार को हुए मारपीट के बाद हुए फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा के बाद प्रकाश में आये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मामा भांजा चौकी पर जमीनी विवाद में हुए पंचायत के बाद उत्पन्न हुए विवाद में एक पक्ष पर दूसरे पक्ष के द्वारा फायरिंग करने के आरोप में वादी शिवम दुबे द्वारा चार नामजद के साथ दस ,बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराई गई थी।
Naini News: also read- Pratapgarh: पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में मंगलवार परेड का आयोजन, एएसपी पश्चिमी श्री संजय राय ने ली सलामी
पुलिस की कारवाई में नाम प्रकाश में आने के बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर विनोद पाल (28) पुत्र गुल्लु पाल निवासी ददरी तालुका नैनी जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला, प्रयागराज