Naini News: क्षेत्रीय समस्याओं पर दिया समाधान का भरोसा, सुलभ शौचालय प्रमुख मुद्दा

Naini News: नैनी क्षेत्र के चक फैजुल्ला मोहल्ले में रविवार को प्रयागराज सांसद उज्ज्वल रमन सिंह का दौरा हुआ, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। यह दौरा समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद तारिक के निमंत्रण पर किया गया।

दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों ने सांसद को अवगत कराया कि क्षेत्र में एससी-एसटी समुदाय के लगभग 400 घर हैं, जहां सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही जल निकासी, टूटी सड़कें, स्ट्रीट लाइट की कमी जैसे अन्य गंभीर मुद्दे भी सांसद के समक्ष रखे गए।
सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि “पिछड़े और वंचित क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह इन समस्याओं को संबंधित विभागों के सामने रखकर जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नयन कुमार कुशवाहा ने की व संचालन राकेश श्रीवास्तव ने किया।

Naini News: also read- Up News-100 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व बलेनो के साथ 1 अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

इस अवसर पर मोहम्मद तारिक के साथ नयन कुमार कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, विनय कुशवाहा (सांसद प्रतिनिधि), मोहम्मद सारिका, निजामुद्दीन, बाबा जी मुन्ना जाफरी, डॉ. शकील, रवि प्रकाश शत्रुघ्न भारतीय, राजा भाई और ईशरत सिद्दीकी ,गुलताज अहमद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सांसद के दौरे से स्थानीय लोगों में उम्मीद की किरण जागी है, और उन्होंने उनकी पहल की सराहना की।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला, प्रयागराज 

Show More

Related Articles

Back to top button