
Naini News-नैनी थानाक्षेत्र के मामा भांजा चौकी के अंदर जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को हुए गोलीकाण्ड में फायरिंग कर हत्या करने के प्रयास मामले में एक अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाही की गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वादी पीयूष मिश्रा पुत्र अमिका प्रसाद मिश्रा निवासी ददरी थाना नैनी की तरफ से तहरीर दी गई थी कि उनकी रिश्तेदार जान्हवी मिश्रा की जमीन का बाउंड्री वाल तोड़ना और मना करने पर वेद प्रकाश दुबे,करन पाण्डेय के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने कि नियत से गोली चला देना,जिससे कि वादी व अन्य को काफी चोट आई। इस घटना के बाबत नैनी थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वेद प्रकाश दुबे (40) पुत्र सुरेन्द्रनाथ दुबे निवासी धनुहा मामा भांजा थाना नैनी को मीना बाजार सिविललाइंस से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर सरस्वती हाई टेक सिटी थाना औद्योगिक क्षेत्र से शुक्रवार को घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल 32 बोर तथा 01 कारतूस 32 बोर 02 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई ।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त वेद प्रकाश दुबे ने बताया कि गुरुवार की शाम जमीन के मामले को लेकर मामा भांजा चौकी के पास मैं और मेरे साथी अधिवक्ता करन पांडेय,प्रमोद कुमार शर्मा,वेदव्यास,शिवम शुक्ला उर्फ अंशु,निर्भय द्विवेदी, राहुल गुप्ता व अन्य अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर रहा था कि तभी वहां देवेन्द्र तिवारी उर्फ रानू तिवारी पुत्र कृष्ण बिहारी तिवारी निवासी धनुहा ,थाना नैनी के साथ कुछ और लोग आ गए। आने के बाद आपस मे बहस होने लगी । रानू तिवारी धमकी देने लगा जिसके बाद मैंने अपने पास रखी पिस्टल से व करन पाण्डेय ने अपने पास रखे असलहे से रानू व उनके साथियों के ऊपर फायर किया था।
आपको बता दे कि वेद प्रकाश दुबे का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है एवं नैनी थाने में मुकदमा दर्ज है। बीते पिछले वर्ष भी एक प्राइवेट स्कूल के बाहर भी फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगा था।
Naini News-Read Also-Pratapgarh News-ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रतापगढ़ में तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला