
Naini News-नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा पुलिस चौकी अंतर्गत जमीन के विवाद में चौकी पर दोनों पक्षों की ओर से समझौता की बातचीत के दौरान ही एक पक्ष से तनाव बढ़ने पर मामला तुल पकड़ लिया। जब तक चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते तब तक गोलियां चलने लगी। दोनों ओर से चली गोली से दरोगा सिपाही और पाँच अन्य लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव, एसीपी वरूण कुमार, इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी के साथ मौके पर पहुच गये और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि घटना से असंतुष्ट वकील नैनी थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। उसी दरमियान इंस्पेक्टर नैनी के निर्देश पर मौजूद पुलिस कर्मी ने घटना के संकलन के लिए पहुँचे यूनाइटेड भारत दैनिक अखबार के प्रभारी पर लाठी चार्ज कर दिया। डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने घटना को संज्ञान में लेते हुए इंस्पेक्टर नैनी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामा भांजा के पास किसी जमीन को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़े एक हिस्ट्रीशीटर और एक अन्य के बीच विवाद चल रहा था आज दोपहर बाद पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों के अधिवक्ता बैठकर समझौता कर रहे थे इसी बीच एक पक्ष से तनाव बढ़ जाने के बाद वहा माहौल गर्म हो गया। एक ओर से हुई फायरिंग होने के बाद मामा भांजा में तनाव बढ गया।
बताया जाता है कि मामा भांजा तालाब की घटना के बाद अधिवक्ता बड़ी संख्या में थाने पहुच गये और नारेबाजी कर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल रहे थे। पुलिस ने अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया गया। इस संबंध में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे। डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि दरोगा सिपाही घायल नहीं हुएं हैं। जब कि सूत्रो कि माने तो चौकी इंचार्ज मामा भांजा और वहाँ तैनात एक सिपाही के अलावे रानू तिवारी,बाबा मिश्रा ,पीयूष मिश्रा एवं से
शैलैश मिश्रा घायल हुए हैं जबकि जान्हवी पांडेय एवं प्रमोद पाण्डेय के बीच जमीन का विवाद चल रहा है।मौके पर लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे निर्माण कार्य रोकें जाने के बाद भी एक पक्ष कब्जा के लिये आमद रहा जिससे विवाद बढ़ गया।
Naini News-Read Also-Central Jail Naini-केंद्रीय कारागार नैनी में नशा मुक्ति विषयक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला नैनी प्रयागराज