Naini News: विकलांग माँ बेटे को मिल रही धमकी, पुलिस को दी तहरीर

Naini News: जनपद में नवागंतुक पुलिस कमिश्नर साहब के चार्ज संभालते ही नैनी पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने में शिथिलता बरतने लगी है। इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो किन्तु यह तय है कि इस दौरान अपराधी बेखौफ घूम रहे है। जनपद में नयी पोस्टिंग होने पर जिले की भोगोलिक परस्थितियों को समझने में समय लगता है और इसी बात का लाभ स्थानीय पुलिस उठा रही है।

Naini News: also read- Prayagraj news: 88 बीघा सरकारी जमीन की भूमाफियाओं ने की हेराफेरी से मचा हड़कंप, छह पर FIR दर्ज

आरोप है कि अरैल चौकी क्षेत्र के सोडियाभीट गांव के विकलांग पंकज श्रीवास्तव और उसकी मां घर पर रहते हैं। पंकज श्रीवास्तव व उसकी मां पर गांव के ही दंबग थाने पर लिस्टेड दोनों ही मां बेटे को धमकी दे रहे हैं। दंबग मां बेटे को पहले फोन से और फिर बेधड़क दीवार फांदकर घर के बाहर से दरवाजा पीटकर धमकी देने की शिकायत पंकज श्रीवास्तव व उसकी मां को जबरन जमीन बैनामा करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित पंकज श्रीवास्तव देर रात को ही चौकी पर जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई न होने से दंबग बेखौफ होकर दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की। पीड़ित ने बताया कि जब इंस्पेक्टर नैनी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया तो गांव में कुछ घंटे बाद दो सिपाही पहुंचकर कोरम पूरा कर चलते बने जबकि दंबग खुले आम घूम रहे हैं। नैनी थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है दोनों पक्ष आपस मे रिश्तेदार है। तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button