
Naini News-शहर से सटे नैनी में एक डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही थोड़ी देर में दो साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए नागरिकों ने नैनी-रीवा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। परिजन का आरोप है कि गलत इंजेक्शन से बच्चे की जान गई। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। वे मुआवजे और चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। रास्ता जाम करने से राजमार्ग पर थोड़ी देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। नैनी दादरी निवासी राजन पटेल के दो वर्षीय बालक देव की शनिवार को तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए उसे चाका ब्लाक के पास एक प्राइवेट क्लीनिक में ले जाया गया। जहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही थोड़ी देर बाद बच्चे की मौत हो गई। डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिवार के लोगों ने शनिवार दोपहर ब्लाक के समीप रीवा राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना था कि डाक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे मासूम की मौत हो गई। लोगों को समझाने पहुंची इलाकाई पुलिस भी सड़क पर बड़ी संख्या में महिलाओं के बैठने से बैक फुट पर आ गई। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। सभी एक स्वर से क्लिनिक संचालक की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। हालांकि क्लीनिक संचालक खौफ के चलते फरार हो गया था। रास्ता जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाद में लोग माने। इस दौरान लोग जाम में फंसकर परेशान हुए।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला
Naini News-Read Also-Gaza conflict: हमास ने ट्रंप की योजना को आंशिक रूप से स्वीकारा, पीएम मोदी समेत वैश्विक नेताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया