
Naini News-प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन साल से भी ज्यादा समय तक केंद्रीय कारागार नैनी में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को बुधवार को कड़ी सुरक्षा में झांसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ कैदियों के विशेष वाहन में अली को नैनी से सुबह तड़के छः बजे के करीब झांसी रवाना किया गया। वरिष्ठ अधीक्षक कारागार विजय
विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योगी शासन के फरमान पर अली अहमद की जेल बदली गई है। अली अहमद लगभग तीन साल से अधिक समय तक नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। अली ने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। उस पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। न्यायिक हिरासत में उसे उसे नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था। इस दौरान जेल में बंद अली उस वक्त चर्चा में आया जब जून 2025 को उसके पास बैरक में नगदी बरामद हुई थी। तब उसे नैनी सेंट्रल
जेल की ‘फांसी घर’ वाली हाई सिक्योरिटी सेल में भेज दिया गया था। बता दें कि फांसी घर की हाई सिक्योरिटी सेल अन्य बैरकों से काफी दूर है। बैरक के अंदर और बाहर पूरे रास्ते खुफिया कैमरे लगे हैं।
बैरक के बाहर चार सुरक्षाकर्मी और नंबरदारों की ड्यूटी लगाई जाती है। 17 जून 2025 को अली की बैरक से नगदी बरामद हुई थी। कितनी नगदी बरामद हुई थी, यह जेल प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया था। इसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई थी और किरकिरी से बचने को तत्काल प्रभाव से डिप्टी जेलर कांति देवी और एक हेड वार्डर को निलंबित कर दिया गया था। घटना के बाद अली को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर लखनऊ स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से उसकी गतिविधियों पर निगरानी की जाने लगी थी।
रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला
Naini News-Read Also-Hanoi News-मेकांग-गंगा सहयोग के तहत वियतनाम में क्लासरूम, ग्रीन लाइब्रेरी का उद्घाटन