
Naini News-इतिहास मर्मज्ञ पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ निशीथ राय का अस्थि कलश आचार्य रतन मिश्रा द्वारा पूजन कराने के बाद संगम में विसर्जित कर दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित शुभचिंतकों ने दिवंगत प्रोफेसर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले उनकी अस्थि कलश विसर्जन यात्रा शनिवार सुबह लखनऊ से चल कर संगम नगरी प्रयागराज पहुंची थी। प्रयागराज में एमएनएनआईटी प्रांगण में उनके अस्थि कलश को स्वजन, शुभेच्छु और शुभचिंतकों के दर्शनार्थ रखा गया था। फिर अस्थि कलश यात्रा संगम की ओर रवाना हुई। यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी थी।
गाड़ियों की लम्बी कतारें, जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों व नगर निगम, पुलिस प्रशासन सहित सैकड़ों शुभचिंतकों ने उनके चित्र पर पुष्प समर्पित कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में मौजूद भीड़ प्रोफेसर निशीथ राय अमर रहे के उद्घोष कर रही थी जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा था।अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में प्रयागराज के अल्लापुर मोहल्ले से लगभग हर घर से लोग शामिल हुए।
स्टीमर से संगम स्थित पक्का घाट पर उनके छोटे भाई व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष उत्पल राय, भतीजा तनमय, दामाद मनीष (आईएएस) ने आचार्य रतन मिश्रा द्वारा पूजन कराने के बाद पवित्र त्रिवेणी संगम में कलश विसर्जित किया। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में अनिल तुलसियानी,आनन्द शंकर सिंह, संजीव अग्रवाल, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, केशरी चन्द्र द्विवेदी, आनन्द शंकर दीक्षित, राजीव त्रिपाठी, निलेश राय, सन्तोष शर्मा, विजय कुमार सिंह, विजेन्द्र राय, सुद्धारा श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, संजय त्रिपाठी, तेजबहादुर पाण्डेय, राजेश राय, जितेन्द्र तिवारी, इफको यूनियन अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, भाजपा नेता विजय शंका द्विवेदी, ईश्वर शरण महाविद्यालय के प्राचार्य आनंन्द शंकर सिंह, डा. रागिनी राय, सौम्या राय, अरविन्द मेहता,
गाँधी भाई, विजयानन्द द्विवेदी मंगला प्रसाद,अशोक सोनकर, शुभान्शू चौबे, अनिल राय, रतन शंकर दीक्षित, दिलिप चौरसिया,
राकेश पाण्डेय, रघु पाण्डेय, आलोक पाण्डेय प्रमुख सोरांव, आलोक यति,वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार, घनश्याम शुक्ला आदि शामिल थे।
रिपोर्ट—-घनश्याम शुक्ला