Naini News-नैनी व्यापार मण्डल की बैठक संपन्न

Naini News-रविवार को व्यापार मंडल नैनी की एक बैठक होटल आकाश में हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सत्यम शुक्ला ने की। इस बैठक में सभी व्यापारी एवम् प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहें। बैठक में आगामी चुनाव के विषय में चर्चा हुई। रविवार को हुई बैठक में पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग की गई और नई कार्यकारिणी समिति के गठन किये जाने पर विचार किया गया। बैठक में पूर्व चुनाव के आय व्यय के ब्योरा, चुनाव क्षेत्र के विस्तार, व्यापारियों की पूर्ण रूपेण सदस्यता पर गहनता पूर्वक चर्चा की गई इसके साथ ही चुनाव कार्यकाल को तीन वर्ष की जगह पांच वर्ष किया जाए इसको लेकर भी आपस मे चर्चा की गई।बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष केशरवानी, लखन लाल केशवानी, भुवर जायसवाल, गुड्डू गुडविल, राजू वैश्य, अशोक गुप्ता, मोहम्मद हलीम, जय कृष्ण तिवारी, मुन्ना शर्मा ,श्यामधर मिश्रा, सुरेश जलपाई, घनश्याम जायसवाल, अमित केशरवानी, बबलू यादव, हप्पू देववंशी, पिंटू जैन एवम् व्यापार मंडल नैनी के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश जायसवाल, महामंत्री राहुल जायसवाल, संगठन मंत्री राजेश जायसवाल कोषाध्यक्ष राम बाबू केशरवानी,मंत्री धीरेंद्र यादव, प्रचार मंत्री नरेंद्र चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहें। बैठक का संचालन कृष्णा केसरवानी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

Naini News-Read Also-Salman Khan’s big change in career: पहली बार सच्ची घटना पर बनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे

Show More

Related Articles

Back to top button