Naini News-बारहवीं कक्षा के दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों के पहुँचने पर आरोपी भागे

Naini News-क्षेत्र के सीओडी प्ले ग्राउंड पर मंगलवार की शाम खेल कर घर लौटते समय 12वीं कक्षा के दलित छात्र को अगवाकर बेरहमी से पीटने और मुर्गा बना पेशाब पिलाने की कोशिश किए जाने की घटना सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले को लेकर डीसीपी विवेकचंद्र यादव का कहना है कि घटना को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म पर भ्रमात्मक अफवाहें फैलाई जा रही है। जबकि घटना छात्रों के बीच मोबाइल गेम में हार-जीत को लेकर हुए विवाद की है। सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामला सिर्फ मार पीट का है। वहीं घटना को लेकर पीड़ित छात्र अंश चौधरी के पिता ने नैनी थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पिता आशीष कुमार चौधरी पुत्र स्वर्गीय जगदीश नारायण निवासी डभांव चाका ब्लाॅक की ओर से दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि मंगलवार शाम लगभग सात बजे सीओडी ग्राउन्ड के पास खेलकर वापस घर आ रहे उसके पुत्र अंश को अचानक रास्ते में रोक कर आरोपी सागर सिंह, हनी सिंह, हर्षित तिवारी, अमन द्विवदी समेत 12 लोग अवैध असलहा के दम पर अगवा कर चाका ग्राउन्ड ले गये। वहाँ पर मुर्गा बनाकर पेशाब पिलाने की कोशिश की गई और लाठी एवं धारदार हथियार तथा बेल्ट से पिटाई कर दो घंट तक बन्धक बनाकर रखा गया। कहा गया कि जब तक घर वालों को नही बुलाओगे नहीं
छोड़ेंगे। इस दौरान जाति सूचक भददी गालियां देते रहे।

घर वाले और अन्य लोगों को लेकर जब आशीष कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे तो आरोपी अंश चौधरी को मारणासन्न हालत में छोड़कर भाग गये। जान से मारने को प्रयास भी किया। पिता ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

Read Also-Prayagraj News-मंत्री नन्दी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

Show More

Related Articles

Back to top button