Naini News-जान से मारने की नीयत से लोहे के राड से किया हमला, मोहल्लेवासी के आने से बच गयी पिता पुत्र की जान

Naini News-नैनी थाना क्षेत्र के डभांव डांडी चाका लक्ष्मी पौधशाला के पास बीते दिनों जान से मारने की नीयत से पिता पुत्र पर लोहे के राड से किया हमला। लोहे की राड से मार रहे थे तभी मोहल्ले वासी आ गये जिससे हमलावर भाग निकले और पिता पुत्र चोटहिल हुए लेकिन जान बच गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। मुखबिर की सुचना पर स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विनोद कुमार साहू पुत्र कालीचरण शाहु निवासी मकान नंबर 29/66/73 डभांव चाका लक्ष्मी पौधशाला के पास तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चाका ब्लाक जाने वाली सड़क के किनारे थाना स्थानीय से गिरफ्तार किया गया।बिपक्षीगण द्वारा एक राय होकर रास्ते से बाइक हटाने के विवाद में वादी,उसकी पत्नी व पुत्र को जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से हमला करने गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने तथा वादी की पत्नी को गंभीर चोट के कारण बेहोश हो जाने के संबंध में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 239/2025 धारा 352/109/131/110/351(2)115(2) बीएन एस बनाम शिव कुमार मौर्य पुत्र राम अभिलाष मौर्य, आशीष कुमार पुत्र शिव कुमार मौर्य, शैलेश मौर्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में अभियुक्त शिव कुमार मौर्य व आशीष कुमार मौर्य को स्थानीय पुलिस ने चाका ब्लाक रोड़ से गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) बीएन एस की बढ़ोतरी की गई है।

Naini News-Read Also-Naini News-मंत्री नन्दी के आदेश पर एक झटके में अर्श से फर्श पर आया नैनी औद्योगिक क्षेत्र का अनुरक्षण शुल्क

Naini News-Read Also-Naini News-मंत्री नन्दी के आदेश पर एक झटके में अर्श से फर्श पर आया नैनी औद्योगिक क्षेत्र का अनुरक्षण शुल्क

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button