
Naini News-यमुनापार में जमीन और घर कब्जियाने के मामले आए दिन फसाद की जड़ बनते जा रहे हैं। नैनी के एक पुलिस चौकी पर हुई गोलीबारी और मारपीट की हालिया घटना इसका ताजा उदाहरण है। इसी तरह एक और मामला सामने आने पर पुलिस की छवि बिगड़ने लगी है। प्रयागराज कमिश्नरेट के अनमोल पांडेय उर्फ हर्ष पांडेय ने एक चालबाज व्यक्ति पर रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। आपको बता दे कि अनमोल पांडे उर्फ हर्ष पांडेय पुत्र स्व. शिवललक पांडेय गोती गांव का स्थाई निवासी है पीड़ित का आरोप है कि उसने पूर्व में एक बैनामा करवाया था। उक्त बैनामा में सुनील त्रिपाठी पुत्र चंद्र भूषण त्रिपाठी निवासी लवायन, थाना औद्योगिक क्षेत्र उसका विधि सलाहकार और गवाह भी रहा। पीड़ित ने बताया कि पूर्व परिचित होने के कारण वह सुनील त्रिपाठी पर भरोसा करता था। हर्ष पांडेय जब भी सुनील के पास अपने किसी काम से जाता था तो सुनील उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से कागज भेज कर प्रिंट निकलवाने के लिए तो कहीं यह कहते कि फलां व्यक्ति से बात करो अपने नंबर से मेरा फोन नहीं उठा रहा है और कभी-कभी उसके मोबाइल से लोगों के पास फोन करके गाली-गलौज करते और रुपया पैसा मांगते थे और फर्जी कागजात तैयार कर कर गलत काम करते थे। इस तरह पीड़ित को पूर्व में एक मुकदमे में फंसा भी चुका है। जिस कारण पीड़ित ने सुनील त्रिपाठी से दूरी बना ली और कुछ महीने बाद उसने हर्ष पांडेय से जबरन 275000 रुपए रंगदारी मांगना शुरू कर दिया और धमकी देने लगा कि रकम दे दो नहीं तो तुम जानते ही हो कि मैंने कितने कागज कई लोगों के उल्टा सीधा तैयार किया है।
किसी न किसी मुकदमे में फर्जी तरीके से फंसा दूंगा। मेरे बारे में जानते ही होगे कि जेल भिजवाने के लिए फर्जी रेप केस में एक दरोगा को फंसा दिया था। पीड़ित हर्ष पांडेय के पास एक वीडियो फुटेज है जिसमें स्पष्ट रूप से यह देखा एवम जाना जा सकता है कि जिसमे सुनील त्रिपाठी कह रहा है कि अनमोल पांडेय उर्फ हर्ष पांडेय की हत्या तो दाल भात पर हो जाएगी। सुनील त्रिपाठी की रंगदारी की मांग से एवं रोज की धमकी से पीड़ित के विरुद्ध फर्जी प्रार्थना पत्र देने और फर्जी मुकदमा मे फंसवाने के प्रयास से हर्ष पांडेय काफी परेशान है और उसको जब भी सुनील देखते हैं जान से मारने की नीयत से पीछा करता हैं और अपने अपराधी साथियों को पीड़ित के पीछे लगा रखा है। रोजाना धमकी देता है कि फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा और कचहरी आए तो तुम्हें जबरन कट्टा पकड़ा कर जेल भिजवा दूंगा।
सुनील त्रिपाठी द्वारा कई बार फोन लगाकर एवं सामने से जान से मारने की धमकी दिया है। सुनील त्रिपाठी द्वारा पूर्व में हत्या की प्रयास का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने हेतु औद्योगिक क्षेत्र सड़वा चौकी पर हर्ष पांडेय के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था जो जांच के उपरांत झूठा पाया गया था। उसके बाद से सुनील त्रिपाठी गांव में उससे दबंगई दिखाने लगा है। पीड़ित का आरोप है कि किसी भी समय सुनील त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी उसकी हत्या कर सकते हैं। फिलहाल सुनील त्रिपाठी के खिलाफ नैनी कोतवाली व औद्योगिक थाना में अलग-अलग पीड़ितों द्वारा अलग-अलग संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।इस संबंध एक प्रार्थना पत्र पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को दी है कमिश्नर ने जांच वादकार्रवाई का आदेश दिया है।
Naini News-Read Also-Prayagraj News-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी पर अधिवक्ताओं ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला व की प्रदर्शन व नारेबाज़ी