Naini News: जीआरपी प्रभारी की तत्परता से एक घंटे में बिछड़ी दो साल की बच्ची परिजनों को मिली

Naini News: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर गुरुवार को सूरत से छिवकी पहुँचे एक परिवार से दो साल की बच्ची बिछड़कर प्लेटफार्म नंबर 4 से प्लेटफार्म 3 पर पहुँच गई। बिछड़ने के बाद वह प्लेटफार्म 3 पर खड़ी अहमदाबाद -बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के पास रोती हुई ऑटो चालक को मिली ऑटो चालक ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को जीआरपी थाना छिवकी को सौंपा। आपको बता दे कि गुरुवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करने वाले अर्जुन सिंह अपने परिवार सहित छिवकी जंक्शन पहुँचे। वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव भदोही जिला के ज्ञानपुर सूर्यावा जा रहे थे।

Naini News: also read- Pratapgarh: कूटरचित दस्तावेज़ों व धोखाधड़ी के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद सभी लोग प्लेटफॉर्म से स्टेशन के बाहर निकल गए उनके साथ आई दो साल की उनकी बिटिया अंशु इस गलतफहमी में बिछड़ गई की वह परिवार के किसी सदस्य की गोद मे होगी। लेकिन स्टेशन से बाहर निकल कर देखे तो अंशु किसी भी सदस्य को गोद मे नही दिखी । दूसरी तरफ अंशु परिवार से बिछड़ कर दूसरे प्लेटफार्म पर पहुँच गई । रोते हुए अंशु को एक ऑटो चालक ने देखा और तत्परता दिखाते हुए उसे जीआरपी थाने पहुँचकर प्रभारी राजीव सिंह को सौप दिया। छिवकी जीआरपी प्रभारी राजीव सिंह और उनकी टीम ने तत्काल एनाउंसमेंट करवाना शुरू करवा दिया।इधर परिजन भी एक घंटे से बच्ची को ढूंढ रहे थे। एनाउंसमेंट सुनकर परिजन जीआरपी थाने पहुँचे। दो साल की अंशु के मिलने पर परिजन भावुक हो गए। जीआरपी प्रभारी राजीव सिंह ने आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद अंशु को परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने ऑटो चालक और जीआरपी का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से बच्ची उन्हें मिली।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला प्रयागराज से  

Show More

Related Articles

Back to top button