Nahan- सिरमौर जिला में एक जून को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण

Nahan- जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सिरमौर जिला में संपूर्ण तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 403 पोलिंग पार्टियां 30 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच गई है जबकि 186 पोलिंग पार्टियां आज 31 मई को निर्धारित समय पर सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में पहुंच रही हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा आज शुक्रवार को नाहन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे।

सिरमौर में 4,04,662 मतदाता करेंगे अपने मतों का इस्तेमाल

जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने जिला के सभी मतदाताओं से एक जून को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में सिरमौर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,04,662 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,10,750 पुरूष तथा 1,93,908 महिला मतदाता हैं जबकि थ्रड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 है।

उन्होंने बताया सिरमौर जिला में मतदान के लिए 589 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिसमें से 320 मतदान केन्द्रों की वैबकास्टिंग की जायेगी। जिला में 19 मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है जबकि महिला मतदान केन्द्रों की संख्या 13 है। इसी प्रकार 5 यूथ मैनेज्ड मतदान केन्द्र, 5 दिव्यांग मैनेज्ड मतदान केन्द्र के अलावा एक ग्रीन मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। इसी प्रकार 58 पोलिंग स्टेशन को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सिरमौर जिला में मतदान के लिए 2761 पोलिंग पर्सनल को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला में 61 सैक्टर आफिसर, 14 सैक्टर मैजिस्ट्रेट के अलावा 5 सहायक एक्पेंडिचर आर्ब्जवर लगाये गये हैं। इसके अलावा 109 एचआरटीसी बसों को पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिये लगाया है।

also read-Vanaras -वाराणसी में भाजपा के सामने इंडी गठबंधन की कमजोर चुनौती

Show More

Related Articles

Back to top button