Nababganj News-भारत माता की जय घोष से गूंजा नबाबगंज चौराहां

Nababganj News-आपरेशन सिंदूर पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेना ने आतंकियों के नौ ठिकाने पर हवाई हमला करके आतंकियों को ठिकाने को ध्वस्त कर दिया और भारी संख्या में आतंकियों को मार दिया। भारतीय सेना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय से पहलगाम के दोषियों को सजा मिली। समाज सेवी संदीप पांडेय के नेतृत्व में नवाबगंज चौराहे पर भारत माता की जय का नारा लगाया गया एवं जय हिंद जय भारत बोलते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर दिल से खुशी मनाई गई।

संदीप पांडेय ने कहा जो भारत की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश करेगा उसके घर में चिराग जलाने वाला कोई नहीं बचेगा भारतीय सेना उसे पाताल से भी खोजकर मारेगी। आज सिंदूर का बदला आतंकियों की मौत के साथ भारतीय सेना ने ले लिया सभी भारतीयों को सेना पर गर्व है । इस मौके पर अंकुश तिवारी, संजय तिवारी, विदेशी जायसवाल, रामबाबू, कुल्लू यादव, सुग्गा दुबे, महमूद खान, तनु तिवारी, अनमोल, आदि काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Nababganj News-Read Also-Prayagraj News-पंचपदी शिक्षा पद्धति से पंचकोशीय विकास संभव है-भगवती सिंह

रिपोर्ट- गामा दुबे (गंगापार प्रयागराज)

Show More

Related Articles

Back to top button