Muzaffarnagar News-इमर्शन वॉटर हीटर से करंट लगने पर दो सगी बहनों की मौत, इलाके में शोक

Muzaffarnagar News-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घर में पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड की चपेट में आने से दो सगी बहनों की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना रम्पुरी इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय युवती घर में बाल्टी में इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर रही थी। इसी दौरान किसी कारणवश करंट फैल गया और युवती उसकी चपेट में आ गई। बहन को तड़पता देख 19 वर्षीय छोटी बहन उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई।

परिजनों ने किसी तरह बिजली सप्लाई बंद कर दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में इमर्शन रॉड का उपयोग बेहद आम हो गया है, लेकिन सावधानी न बरतने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है। इस हादसे ने एक बार फिर घरेलू बिजली उपकरणों के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

Muzaffarnagar News-Read Also-SP MLA Vijay Singh Gond: दुद्धी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक विजय सिंह गोंड का निधन

Show More

Related Articles

Back to top button