Mumbai News-रणवीर बरार हुए भावुक, ‘केबीसी’ के मंच पर बिग बी ने सुनाई पिता की अमर ‘मधुशाला’

Mumbai News-कौन बनेगा करोड़पति के प्रतिष्ठित मंच पर उस वक्त एक अत्यंत आत्मीय और यादगार क्षण देखने को मिला, जब महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता, राष्ट्रकवि हरिवंश राय बच्चन की अमर कृति ‘मधुशाला’ की पंक्तियां सुनाईं। यह दृश्य सेलिब्रिटी शेफ और मास्टरशेफ इंडिया के जज रणवीर बरार को भाव-विभोर कर गया।

कार्यक्रम में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रणवीर बरार का स्वागत करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा,
“आपने इनका जाना-पहचाना चेहरा जरूर देखा होगा। ये पाक कला के क्षेत्र में जज हैं।”
इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए जोड़ा,
“कहा जाता है कि अगर पति का दिल जीतना है, तो उन्हें रात का खाना खिलाइए — और कुछ नहीं,”
जिस पर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा।

रणवीर बरार ने भी अपने मन की बात साझा करते हुए अमिताभ बच्चन के प्रति अपने लंबे समय से चले आ रहे सम्मान को याद किया। उन्होंने कहा,
“जब मैं छोटा था, तो लखनऊ से प्रयागराज सिर्फ आपका शानदार घर देखने गया था। आज आपके सामने बैठकर मुझे अपार गर्व महसूस हो रहा है।”

कार्यक्रम उस समय भावनात्मक शिखर पर पहुंच गया, जब हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी अविलाश के पिता के अनुरोध पर अमिताभ बच्चन ने ‘मधुशाला’ की अमर पंक्तियां सुनाईं। यह सुनते ही रणवीर बरार भावुक हो उठे। उन्होंने कविता से अपने गहरे जुड़ाव का ज़िक्र करते हुए कहा,
“एक समय मैं ‘मधुशाला’ का पुराना एचएमवी विनाइल रिकॉर्ड ढूंढता फिरता था। आज मेरे पास इसके आठ रिकॉर्ड हैं। मुझे डर रहता था कि कहीं एक खरोंच न लग जाए, इसलिए दूसरा खरीद लेता था। आज आपसे इसे सुनकर मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं करोड़पति बन गया हूं।”

इस दौरान रणवीर बरार ने मास्टरशेफ इंडिया के आगामी सीज़न को लेकर भी उत्साहजनक जानकारी दी। उन्होंने बताया,
“मास्टरशेफ इंडिया पहली बार कपल फॉर्मेट में आ रहा है। इस बार एक नहीं, बल्कि दो मास्टरशेफ होंगे।”

यह पूरा संवाद विरासत, संस्कृति और समकालीन उत्कृष्टता का एक दुर्लभ संगम बन गया — जहां कविता, स्मृतियां और जुनून एक-दूसरे में घुलते नजर आए। कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न के सबसे यादगार क्षणों में यह पल निश्चित रूप से दर्ज हो गया।

Mumbai News-Read AlsoZelensky-Trump Meet: फ्लोरिडा में होगी ज़ेलेंस्की–ट्रंप मुलाकात, यूक्रेन युद्ध को लेकर बढ़ी वैश्विक हलचल

रिपोर्ट-संजय द्विवेदी

Show More

Related Articles

Back to top button