Mumbai: लव जिहाद को फालतू विषय कहने वालों को वोट देने से पहले हिंदू समाज विचार करें: बारोट

Mumbai: विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप सिलसिला जारी है। इस बीच भाजपा ने बहुजन विकास आधाड़ी (बविआ) पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने कहा कि वसई तालुका में सत्ता पक्ष ने 35 साल से जनता को हवा-हवाई चुनावी वादों में उलझाकर सत्ता हासिल की है। पर, मतदाता अब समझ चुके हैं कि सत्ताधारियों ने हमारे मत पाने के लिए हमें सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही दिखाए और खुद के सपने पूरे किए। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वसई तालुका के मतदाता इन्हें तीसरे स्थान पर बैठाकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। मतदाताओं की यह नाराजगी 35 साल की सत्ता उखाड़ फेंकने का संकेत है। ‘पत्थर खड़ा करेंगे तो भी चुनके लाएंगे, ऐसी भाषा बोलने वाले विधायक का घमंड लोकसभा परिणाम के बाद टूटा हुआ नजर आ रहा है।

Mumbai: also read- Raipur- कांकेर मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों के शव दो दिन बाद पहचाने गए, सभी आठ-आठ लाख के इनामी

हालात यह है कि मुस्लिम मतों के लिए सत्ता पक्ष को मौलानाओं के आगे गिड़गिड़ाने की नौबत आ गई। सत्ता पक्ष के विधायक की इस लाचारी और मजबूरी पर रहम खाकर मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक पत्रकार परिषद के दौरान बोईसर, नालासोपारा और वसई के मुस्लिम मतदाताओं से बहुजन विकास आधाड़ी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की है। मौलाना की इस अपील पर सवाल खड़ा करते हुए बारोट ने मुस्लिम मतदाताओं को सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बविआ की सत्ता वाली तीनों सीट महायुति जीत रही है। फिर भी बहुजन विकास आघाड़ी का इतिहास देखते हुए मुस्लिम मतदाता मतदान करने से पहले बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष और वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर से पूछे कि राज्य में जिसकी सरकार बनेगी, उसे बिन शर्त समर्थन नहीं देने का गवाह कौन बनेगा? क्योंकि 35 साल से वे यही करते आए हैं। इसी प्रकार लव जिहाद जैसी घटना को फालतू बोलने वाली बहुजन विकास आघाड़ी को मतदान करने से पहले हिन्दू समाज भी सोच समझकर वोट दे।

Show More

Related Articles

Back to top button