Mumbai- विरार-वैतरणा सेक्शन के बीच पुल संख्या 90 पर स्टील गर्डर को पीएससी स्लैब द्वारा बदलने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 24/25 मई 2024 की मध्यरात्रि को 22.50 बजे से 04.50 बजे तक रहेगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त, आंशिक रूप से निरस्त, रिशेड्यूल और रेगुलेट की जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। निरस्त होने वाली ट्रेनें: 24 मई, 2024 को विरार से 21.20 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 93035 विरार-दहानू रोड लोकल निरस्त रहेगी। 24 मई, 2024 को दहानू रोड से 22.45 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 93038 दहानू रोड-विरार लोकल निरस्त रहेगी।
Mumbai- also read-Bhopal: Buddha Purnima पर श्रद्धालुओं ने दिखाई आस्था, घाटों पर उमड़ी भीड़
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और बोईसर एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09090 संजान-विरार मेमू को दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा दहानू रोड और विरार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09089 विरार-संजान मेमू विरार और वानगांव स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी तथा वानगांव और संजान के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 09180 सूरत-विरार पैसेंजर दहानू रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा दहानू रोड और विरार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 19101 विरार-भरूच पैसेंजर विरार और दहानू रोड स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी तथा दहानू रोड और भरूच स्टेशनों के बीच चलेगी।