
MP(Sigrauli): पिपरी रेन्जर राघवेन्द्र कुमार को मिली बड़ी कामयबी बिना दस्ताबेज के कोयला लेकर जा रही तीन ट्रक को किया बरामद बन अधिनियम के तहत की कार्यवाही। बताते चले कि एनसीएल बीना परियोजना से ट्रक,UP 64 BT 4489,UP 64 BT 9844,CG 15 EC 8494 बीना से लोडिंग कर बिना कागजात के चंदासी मंडी जा रही थी।
MP(Sigrauli): also read- Prayagraj News-भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से मनाया जाएगा योग दिवस
तभी इसकी भनक पिपरी रेन्जर राघवेन्द्र कुमार को लगी उन्होंने आनन फानन में अपनी टीम वन दरोगा रवि यादव,छोटेलाल,संजीव ,एवं वनरक्षक हिमांशु मौर्य, शैलेन्द्र यादव ,हृदयनारण, के साथ रिहन्द डैम के पहले वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक ड्राइवर रामभल पकड़ा गया दो गाड़ी छोड़ कर भाग गए । पूछताछ पर गाड़ी मालिक सर्वेश सिंह सिंगरौली बताया गया।जब कोयले सम्बन्धी कागजात मांगा गया तो गाड़ी के पास कोई दस्तावेज नहीं था।मामला संदिग्ध देख रेन्जर राघवेन्द्र कुमार ने मामले की जांच करते हुये भारतीय वन अधिनयम 1927 की 5/26, 41,42 के तहत कार्यवाही करते हुये कोयले से लदी ट्रक को सीज किया। गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस अनपरा एवं बन को जानकारी थी फिर भी कार्यवाही नही हुई जो भूमिका को संदिग्ध दर्शाता है।
रिपोर्ट-संजय द्विवेदी यूनाइटेड भारत सोनभद्र