MP-Ujjain News:अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन रविवार से

MP-Ujjain News:मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में दो दिवसीय छठे अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का शुभारंभ रविवार को कालिदास संस्कृत अकादमी स्थित अभिरंग सभागृह में होगा। इस महाकुंभ में भारत के विभिन्न राज्यों सहित नेपाल के ज्योतिष, वास्तुविद  वास्तु, तंत्र और अध्यात्म के गूढ़ विषयों पर विमर्श करेंगे।

समिति संयोजक डॉ. सर्वेश्वर शर्मा एवं सह संयोजक डॉ. अजय शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुभारंभ रविवार दोपहर 2.30 बजे होगा।

सम्राट विक्रमादित्य विवि की कार्यपरिषद के वरिष्ठ सदस्य राजेशसिंह कुशवाह अतिथि होंगे। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज करेंगे। सारस्वत अतिथि राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज,विशिष्ट अतिथि पुराविद् डॉ. रमन सोलंकी तथा संस्कृत ज्योतिर्विज्ञान वेद अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. बीके आंजना होंगे।

सम्मेलन का संयुक्त आयोजन सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, कालिदास संस्कृत अकादमी, पूर्णश्री फाउंडेशन, आचार्य वराहमिहिर न्यास, सम्राट विक्रमादित्य विद्वत परिषद् और साउथ एशियन एस्ट्रो फेडरेशन (नेपाल) के कर रहा है।

आयोजन में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और आंध्रप्रदेश राज्य के विद्वान दैवज्ञ , नेपाल पंचांग समिति के कार्यकारी निदेशक आचार्य लक्ष्मण पंथी, डॉ. निलिप त्रिपाठी और आचार्य कैलाशपति नायक व्याख्यान देंगे। सोमवार अपराह्न 4 बजे समापन होगा।

MP-Ujjain News:Read Also-Sports-Cricket:टीम से गिल के बाहर होने पर अजीत अगरकर बोले- यह फॉर्म नहीं, बल्कि कॉम्बिनेशन का मामला है

Show More

Related Articles

Back to top button