Mp News- नरसिंहपुर में दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत

Mp News- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गुरुवार शाम को स्टेट हाइवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों के बीच जोरदार भिंड़त हो गई। इस हादसे में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद शवों को रखने के लिए शव वाहन या एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं की गई। शवों को लोडिंग ऑटो में जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे साईंखेड़ा-झिकोली मार्ग पर हुआ। साईंखेड़ा में रहने वाले परिवार के चार लोग एक बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए भोपाल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बाइक पर सवार मां-बेटे, नातिन और दूसरी बाइक पर सवार एक युवक शामिल है। एक बाइक पर सवार तीन मृतकों की पहचान मुन्नी बाई (50 वर्ष) पत्नी मोती लाल नौरिया, कृष्णपाल (19 वर्ष) पुत्र मोती लाल नौरिया और नातिन हेमलता (10 वर्ष) पुत्री नंदूलाल नौरिया के रूप में हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि दो बाइकों के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक ही परिवार के मां, बेटा और नातिन शामिल हैं। वहीं, दूसरे वाहन सवार एक युवक की मौत हुई है और हादसे में एक बच्ची घायल हुई है। बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है और घायल का इलाज जारी है। घायल बच्ची का नाम राधिका पुत्री मानसिंह है। उसका जबलपुर की अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button