
Mp News-मध्यप्रदेश के आगर मालवा ज़िले में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भाजपा नेता की गाड़ी से करीब 5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो आरोपियों – ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह – को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राहुल आंजना फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर चला रहा था। पुलिस को छापेमारी के दौरान एक ड्रग्स फैक्ट्री और उससे जुड़ी कई मशीनें भी मिली हैं, जिनका इस्तेमाल नशा तैयार करने के लिए किया जा रहा था।
इस पूरे मामले ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और आगे की जांच में कई और नाम सामने आ सकते हैं।