MP NEWS-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस ने एक युवक को अपनी दुकान में फिलिस्तीनी झंडा लगाने पर गिरफ्तार किया है। वहीं, विदिशा जिले के लटेरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान धर्म विशेष के छात्रों द्वारा आपत्तिजनक (पाकिस्तान जिंदाबाद) नारे लगाने का मामला भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के गौतम नगर इलाके में रहने वाले युवक ने गुरुवार को अपनी दुकान के बाहर भारतीय ध्वज के साथ फिलिस्तीन का झंडा लगा रख था। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर फिलिस्तीनी झंडा उतारकर जब्त कर लिया है। इस पर आरोपित ने पुलिस से बहस की और झंडा लौटाने का दबाव डाला। पुलिस आरोपित को थाने लेकर पहुंची और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौतम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपित हफीज खां (40) पीजीबीटी कॉलेज रोड का रहने वाला है। वह कॉलेज के करीब ही न्यू फैशन लेडीज टेलर्स के नाम से दुकान चलाता है। गुरुवार को दोपहर के समय स्थानीय रहवासियों ने सूचना दी कि आरोपित ने अपनी दुकान पर एक कोने में हिन्दुस्तान और दूसरे में फिलिस्तीन का झंडा लगाया है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना सही होने पर हफीज को हिरासत में लेकर फिलस्तीनी झंडे को जब्त कर लिया है।
READ ALSO-Yamuna Nagar: धर्मकांटे पर ड्यूटी दे रहे युवक की हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी
दूसरा मामला विदिशा जिले के लटेरी तहसील मुख्यालय का है। यहां गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के समारोह के कुछ स्कूली बच्चों के द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने नगर निरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपित छात्रों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने मामले में एक छात्र के हिरासत में लिया है।
भाजपा नेता संजय भंडारी ने बताया गुरुवार को जनपद परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के समापन पर कुछ छात्र भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान एक धर्म विशेष के लोगों और छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर ही विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके से ही एक छात्र को पकड़ लिया, बाकी भाग गए। भाजपा ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मामले में एसडीओपी अजय मिश्रा का कहना है कि कुछ स्कूली बच्चों के द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रकरण कायम कर अन्य लोगों को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।