MP NEWS-शुक्रवार को जवारों का विसर्जन किया गया। नवरात्रि में बैठकी से जवारा कलश, घी कलश और तेल कलश की स्थापना की जाती है।
शुक्रवार की शाम चेतना नगर स्थित सिद्ध बाबा से जवारों के साथ काली नाच का चल समारोह शुरू हुआ और अपने अपने स्थानों में जवारा का विसर्जन हुआ।
READ ALSO-UP NEWS-प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम में करेंगे जनसभा,स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण
मंदिरों में जवारा और घट स्थापना की गई थी। पूरे नौ दिन मंदिरों में आस्था की भीड़ नजर आई और मंदिरों में भी साज सज्जा और कार्यक्रम हुए। नौ दिन बाद जवारा विसर्जन मे भी भक्तो का उत्साह दिखा और जवारा चल समारोह मे सिर पर जवारा कलश लेकर भक्तो के भ्रमण किया। जिले मे जवारा जुलूस में भक्त झूमते और देवी के जयकारों के साथ जवारा विसर्जन किया। इस दौरान चेतना नगर स्थित सिद्ध बाबा से काली नाचते हुए जिले भर मे काली नाच के साथ जवारा विसर्जन चल समारोह मे भक्तो ने उत्साह के साथ विसर्जन मे शामिल हुए और काली नाच देखा। इस दौरान पूरे क्षेत्र मे जवारा विसर्जन मे प्रशासन भी मुस्तैद था। और अपने अपने क्षेत्र मे अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।