पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई वार्ता, इन पर हुई चर्चा

मोदी और ट्रंप के बीच गर्मजोशी भरी फोन बातचीत में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा। दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति जताई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को फोन पर हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बातचीत को पीएम मोदी ने “गर्मजोशी भरी और सकारात्मक” बताया।

सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बातचीत में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की संयुक्त समीक्षा भी शामिल रही।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत गर्मजोशी भरी और अच्छी बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”

इस पर बनी सहमति

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता साझा हितों को आगे बढ़ाने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। यह भी बताया गया कि दोनों देशों के बीच लगातार मजबूत होते रणनीतिक सहयोग पर दोनों नेताओं ने संतोष व्यक्त किया।

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अक्टूबर में पीएम मोदी ने गाजा शांति योजना की सफलता पर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई देने के दौरान उनसे आखिरी बार बात की थी।

यह भी पढ़ें – 23 साल बार विधवा को मिला न्याय, सीजेआई बोले – गरीब के चेहरे पर मुस्कान ही असली कमाई

फोन कॉल के दौरान द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों को गति बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। भारत और अमेरिका ने आगे भी संपर्क में रहने का निर्णय किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button