Sardar Patel Jayanti: विधायक डॉ. आर. के. वर्मा ने सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी विजेता को किया सम्मानित

Sardar Patel Jayanti: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक विधानसभा सपा डॉ. आर. के. वर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। रविवार को फाफामऊ के पटेल चौराहा, हुसैनपुर रोड, नवाबगंज में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को विधायक द्वारा चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में आयोजक रवि पटेल, राकेश पटेल, दिनेश पटेल फौजी, वीरेंद्र पटेल फौजी, अशोक पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। विधायक डॉ. वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

Sardar Patel Jayanti: also read- Meja (Prayagraj) : भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, ‘नंद के घर आनंद भयो’ पर थिरके भक्त

विधायक ने दी श्रद्धांजलि, व्यक्त की शोक संवेदना 

इसी क्रम में विधायक डॉ. आर. के. वर्मा ने अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम बनकठवा निवासी एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. ए. के. वर्मा की माता जी के निधन पर शोक सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. ए. के. वर्मा एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर बी. पल पटेल प्रतिनिधि, डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, अनुराग वर्मा, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान भगवतगंज), मांधाता, सचिन पटेल, सूरज, राजेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button