
Mission Shakti – मिशन शक्ति पांचवें चरण के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, सैदाबाद, प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण विषयक एक सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो .आशीष जोशी ने की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये और महिलाओं की भूमिका को सामाजिक परिवर्तन की धुरी बताया । छात्राओं ने कविता पाठ एवं वक्तव्य के माध्यम से महिलाओं की उपलब्धियों और चुनौतियों को उजागर किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी में कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल परिवार या समाज के विकास का ही नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रगति का भी आधार है, उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह लैंगिक समानता, शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक जागरूकता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ श्री प्रकाश ने कहा कि जब महिलाएं शिक्षा और जागरूकता से पूर्ण होती हैं तो परिवार में संस्कार, समाज में नैतिकता और राष्ट्र में प्रगति स्वत: सुनिश्चित होती है ।उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि वह अपने जीवन में स्त्री सम्मान और समान अवसरों को सर्वोपरि स्थान दें।इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हिन्दी विभाग की प्रो.रेखा वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा.अजय यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मारुति शरण ओझा, डॉ यशवन्त यादव डॉ.अवधेश कुमार यादव, डॉ राजेंद्र कुमार राजन, डॉ प्रभात ओझा, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ माला श्रीवास्तव, डॉ प्रज्ञा मिश्रा, डॉ प्रत्यंचा पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।